सीधी(ई न्यूज एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.बी. सिंह बघेल ने बताया कि टीकाकरण के लिए आयोजित सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण मंे उपस्वास्थ्य केन्द्र चैफाल की एम.पी. एब्लू. फीमेल श्रीमती दयावती सिंह ने ग्राम कारीमाटी भलमण्डा टोला को समय पूर्व ही बन्द कर दिया था। अतः तत्काल प्रभाव से असंचयी रूप से श्रीमती सिंह की आगामी दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सिंह ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र पोडी की एम.पी.डब्लू फीमेल सुशीला योगी ने प्रस्तावित सत्र स्थल तेलियान टोला को समय पूर्व ही बन्द कर दिया था जिससे लक्षित बच्चों का टीकाकरण नही हो पाया। अतः असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है। एम. पी.डब्लू मेल जगतपाल सिंह ने सत्र स्थल कारीमाटी भलमण्डा टोला को समय पूर्व बंद कर दिया था जिससे बच्चों का टीकाकरण नही हो पाया। इस लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता पर जगतपाल सिंह की आगामी दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है।