enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एकात्म यात्रा में बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा को किया गया शमिल

एकात्म यात्रा में बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा को किया गया शमिल

सीधी (ई न्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बताया कि सामाजिक समरसता एवं सामाजिक एकता को बढाने के लिए आदि शंकराचार्य की प्रतिमा आंेकारेश्वर में स्थापित करने के लिए चार स्थानों उज्जैन,अमरकंटक, पचमठा रीवा, एवं ओकारेश्वर से एकात्म यात्रा निकाली जायगी इस यात्रा में बेटी बचाओं और महिला सुरक्षा को भी शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि एकात्म यात्रा में बुद्धिजीवी, संत एवं विद्वानों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जायेगा।
वीडियों कान्फ्रेसिंग में विधायक केदार नाथ शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि, पुनीत नारायण शुक्ला, सिहावल के जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक केदार नाथ शुक्ल ने वीडियों कान्फ्रेसिंग में सुझाव दिया कि एकात्म यात्रा में मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए गये तीर्थ यात्रियों को भी जोडा जाय।

Share:

Leave a Comment