enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आत्मा गर्वर्निग बाडी की बैठक सम्पन्न....

कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आत्मा गर्वर्निग बाडी की बैठक सम्पन्न....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आत्मा गर्वर्निग बाडी की बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन किसानों को कृषक प्रशिक्षण के लिए एक बार बाहर ले जाया गया है उनका चयन दूसरी बार न किया जाय।बैठक में जिला पंचायत के कृषि सभापति मनोज, विधायक प्रतिनिधि उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि राज्य के बाहर किसानों को प्रशिक्षण में ले जाना था इसके तहत बीस किसानों को बनारस तथा 14 किसानों इलाहाबाद की यात्रा कराई गई। राज्य के अन्दर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 50 किसानो को कुठुलिया रीवा फार्म ले जाया गया 200 किसानों को जिले के अन्दर प्रशिक्षित किया गया। विभागीय प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत खरीफ सत्र में 9 प्रदर्शन किये गये। एक्पोजर विजिट के तहत 30 किसानो को राज्य के बाहर चित्रकूट और मझिगवां तथा राज्य के अन्दर कुठुलिया में प्रशिक्षण किया गया। पाॅच समूहों को 10-10 हजार रूपये रिवालविंग फण्ड दिया गया। जिले में अच्छे कार्य करने वाले अच्छे किसानों को जिला स्तरीय 25 हजार का तथा विकास खण्ड स्तरीय 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाना है।

Share:

Leave a Comment