सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने कृषि विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत अमानक बीज, उरर्वरक एवं दवाईयां बेचने वाले शासकीय एवं निजी समस्त प्रतिष्ठानों का तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निरस्त किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत जिले के 1 लाख किसानों का फसल बीमा किया जाय अन्यथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि रबी सत्र में 58800 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहू की बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अब तक 46200 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जिले में 1 लाख 31 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अब तक 1 लाख 18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी की जा चुकी है। रबी सत्र के लिए जिले में उरर्वरक का पर्याप्त भण्डारण कर लिया गया है। यूरिया का 864 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 1186 मैट्रिक टन तथा 12,13,16 102 मैट्रिक टन भडाण्रण किया गया है। 1 हजार मैट्रिक टन यूरिया और मगाई जा रही है। जिले में किसानो के यहां 110 बायोगैस स्थापित किये जाने है। अब तक मात्र 40 बायोगैस स्थापित किये गये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर एग्रो द्वारा बायोगैस स्थापित किये जायं। बताया गया कि किसानों के खेतों से 12 हजार मिटटी के नमूने लेने हैं अब तक 9654 नमूने लिये जा चुके हैं। 72487 हजार मिटटी हेल्थ कार्ड देने है अब तक 5896 हेल्थ कार्ड जारी किये जा चुकें हैं।