सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 181 आवेदन प्राप्त हुए हैं इन आवेदन पत्रों को कलेक्टर ने निराकरण के लिए सम्बन्धित जिला अधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया है।जन सुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. दिलीप मण्डावी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थें। गुडडी साहू को मिलेगा विधवा पेन्शन:- पडखुरी के विष्णु टोला से आई गुडडी साहू ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास 2006 में हो गया था। इसके कोई बच्चे नही हैं वह पूर्णतः निराश्रित है अतः उसे विधवा पेन्शन स्वीकृत की जाय। कलेक्टर ने जनपद के सी.ई.ओ. को आज ही गुडडी साहू का विधवा पेन्शन स्वीकृत करने के निर्देश दिये। रीना तिवारी को मिलेगी विधवा पेन्शन:- जन सुनवाई में पनवार बघेलान की रीना तिवारी ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है उसे राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ नही दिया गया है। वह पूर्णतः निराश्रित है अतः जीवन यापन के लिए सहायता राशि दी जाय। कलेक्टर ने जनपद के सी.ई.ओ. को रीना तिवारी को राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ देने और विधवा पेन्शन स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं। श्यामकली बाई को बनाया रसोईया:- जनसुनवाई में भवर खोह से आई श्यामकलीबाई की माॅ ने बताया कि उसका पति आदिवासी कन्या आश्रम में रसोईया का काम करता था उसकी मृत्यु हो चुकी है उसके और उसके परिवार के जीवन यापन का कोई साधन नही बचा है अतः उसे कोई काम दिया जाय। कलेक्टर ने जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिये कि इसकी बडी बेटी श्यामकली बैगा को आदिवासी कन्या आश्रम में रसोईयें का कार्य दिया जाय। छुही ग्राम का ट्रान्शफार्मर बनेगा:- जन सुनवाई में आये छुही ग्राम के गा्रमीणों ने बताया कि उनके ग्राम का ट्रान्शफार्मर पिछले एक वर्ष से खराब है। जिससे बिजली नही जल रही है। इस सम्बन्ध में विद्युत वितरण कम्पनी को कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही जा रही है अतः ट्रान्शफार्मर की मरम्मत कराई जाय। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को निर्देश दिये कि छुही ग्राम का ट्रान्शफार्मर तुरन्त बनाये जाये।