सीधी: आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय ने आदिवासी बालक आश्रम मड़रिया की सहायक शिक्षक चन्द्रवती पटेल और सहायक शिक्षक (अधीक्षक) कोमल प्रसाद कोल की असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोक दी है। सहायक आयुक्त ने बताया कि विगत दिवस उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह ने आदिवासी बालक आश्रम मड़रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम में साफ-सफाई की कमी शौचालय दरवाजों की स्थिति खराब और बच्चों के ज्ञान का स्तर अत्यन्त कम पाया गया। उनसे सामान्य श्रेणी के प्रश्नोत्तर का भी जबाव देते नहीं बना। अतः पदीय दायित्वों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक न करने के कारण असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोक दी है। इसी प्रकार सहायक शिक्षिका श्रीमती चन्द्रवती पटेल का बौद्धिक स्तर न्यून पाया गया। अतः पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक न करने पर सहायक शिक्षक श्रीमती चन्द्रवती पटेल की दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी गई।