enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में व्यापक रूप से आयोजित होगी एकात्म यात्रा- कलेक्टर

जिले में व्यापक रूप से आयोजित होगी एकात्म यात्रा- कलेक्टर

सीधी (ई न्यूज एमपी)कलेक्टर ने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य की ओंकारेश्वर में 108 फिट उची प्रतिमा की स्थापना करने हेतु प्रदेश स्तर में एकात्म यात्रा निकाली जायेगी। प्रत्येक जिले में 2-2 जन संवाद आयोजित होगें। उन्होने बताया कि 21 जनवरी को रीवा पचमठा से चलकर एकात्म यात्रा अमिलिया पहुचेगी और सिंगरौली के लिए रवाना होगी। 23 जनवरी को एकात्म यात्रा सिंगरौली से चलकर टिकरी आयेगी टिकरी से चलकर टंसार पहुचेगी। टंसार में व्यापक रूप से जन संवाद के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। टंसार से चलकर यह यात्रा मझौली पहुचेगी और मझौली में रात्री विश्राम होगा। 24 जनवरी को एकात्म यात्रा मझौली से चलकर सीधी पहुचेगी और सीधी के संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय मैदान में जन संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सीधी से यह यात्रा रवाना होकर रामपुर नैकिन पहुचेगी और वहां से मुकुन्दपुर के लिए रवाना होगी। उन्होने कहा कि टंसार एवं सीधी में आयोजित जन संवाद में समस्त जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment