सीधी (ई न्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने बार-बारनिर्देश दिने के बाद भी टी. एल बैठक को गम्भीरता से न लेने और बैठक में बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने पर कडा रूख अपनाते हुये अधिकारियों की एक दिवस की वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं, इसमें जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री आर.आर. सिह, बाणसागर के कार्यपालन यंत्री, आर.के. सिंह, महान के कार्यपालन यंत्री ए.के. जैन, जनजातीय विकास के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय आबकारी अधिकारी कृपाशंकर रस्तोगी और मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक आर.एन. पटेल की एक दिवस की वेतन रोकी है। उन्होेने कहा है कि जो अधिकारी टी.एल बैठक में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतेगा उसके विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।