सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लोक सेवा केन्द्र रामपुर नैकिन के संचालक अमर प्रदीप नूना को जाति प्रमाण-पत्र के आवेदनों का निराकरण न करने पर 25 रूपये प्रति आवेदन के मान से कुल लम्बित एक हजार 21 आवेदनपत्रों पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लिखा है कि जाति प्रमाण-पत्र के प्राप्त आवेदन पत्रों में वर्ष 2014-15 में विशेष अभियान के तहत आॅनलाईन पंजीयन 48 हजार 733 किया जा चुका है तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कुल 44 हजार 482 प्रमाण-पत्र निराकृत किए गए हैं जिसके विरूद्ध आपके द्वारा मात्र 2 हजार 729 प्रमाणपत्रों को प्रिंट किया गया है। वर्ष 2015-16 में नव प्रवेशित कक्षा एक में आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के कुल 2540 आवेदन संबंधित बीआरसी द्वारा उपलब्ध कराये जाने के बाद भी 30 सितम्बर तक मात्र 1519 आवेदनों का पंजीयन किया गया है तथा शेष आवेदन पत्रों को बिना पंजीयन अकारण लम्बित रखा गया है जबकि आपको कई बार पत्र, मेल, दूरभाष के द्वारा आवेदनपत्रों का आॅनलाईन पंजीयन एवं प्रिन्ट प्रमाणपत्रों के वितरण का कार्य 30 सितम्बर के पूर्व किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। इससे स्पष्ट होता है कि सौपे गए दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई जो अनुबन्ध की शर्तो का उल्लंघन है। अतः 25 रूपये प्रति आवेदन के मान से कुल लम्बित आवेदनपत्रों एक हजार 21 पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।