सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में जहां प्रदेश मे सीसीटीएनएस रैकिंग फिसलर कर 47 वें पायदान पर पहुंच चुकी थी, वहीं अचानक यह रैकिंग प्रदेश मे पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। इस स्तर पर सुधार होने के कारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है। प्रत्येक पुलिस कर्मिंयो व थाना प्रभारियों को पांच-पांच सौ रूपए के मान से पुरूस्कार दिया जाएगा। वहीं अन्य पुलिस कर्मिंयो मे भी रैंकिंग मे शामिल होने के लिए होड़-बाजी मच चुकी है। क्या है सीसीटीएनएस:- आपराधिक रिकार्ड्स का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने, सभी पुलिस स्टेशनों को एक कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से आपस में जोडऩे और जाँच, नीति निर्धारण डेटा विश्लेषण, अनुसंधान और नागरिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए सीसीटीएनएस की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को हार्डवेयर सीसीटीएनएस सॉफ्टटवेयर कनेक्टविटी, एकीकृत प्रणाली परियोजना प्रबंधन एवं प्रशिक्षण प्रदान करती है। यह परियोजना राज्य पुलिस अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस एप्लीकेशन में दर्ज करने का माध्यम प्रदान करती है। वहीं पूरे प्रदेश मे एक साथ अपराध की गतिविधियों की समीक्षा की जा सकती है। जिससे पीएसक्यू को अपराध को लेकर सतत रैंकिंग पर नजर रहती है, जिसके आधार पर पुलिस को पुरूस्कार व सजा भी दी जा सकती है। इनको मिलेगा पुरूस्कार:- जिले मे सीसीटीएनएस रैकिंग को 47वे पायदान से पहले पायदान पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 29 पुलिस कर्मिंयो व 10थाना प्रभारियों का चयन किया गया है। सभी को पांच-पांच सौ रूपए के ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें आरक्षक राजेश शाहू, मोती सिंह, अभिषेक सिंह, धीरज द्विवेदी, गोविंद नारायण सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, मोती लाल सिंह, संजय साकेत, राकेश वैश्य, विविन त्रिपाठी, विकास तिवारी, नितेश प्रजापति, विजय हरिजन, महिला आरक्षक सीमा वर्मा, रोशनी चतुर्वेदी, सीमा तिवारी, ललिता वास्कले, अरूणेंद्र पटेल, नवीन, प्रकाश सिंह, सुरेश रावत, विनोद टेकाम, रामगोपाल प्रजापति, जीतेद्र कुमार, राजकुमार सिंह, नीरज मरावी, गौरव पटेल, टीओटी आरक्षक राघवेंद्र द्विवेदी व प्रवीण मिश्रा को नगद पांच-पांच सौ ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इनको मिलेगा प्रशंसा पत्र:- पुलिस कर्मिंयो के साथ थाना प्रभारियों को भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। जिसमें कोतवाली प्रभारी अनिल उपाध्याय, मझौली नेहरू सिंह खंडाते, चुरहट रामबाबू चौधरी, कुशमी अरूण मास्कोले, अमिलिया एसपी सिंह विसेन, बहरी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, रामपुर नैकिन पुष्पेंद्र मिश्रा, अजाक मोतीलाल रावत, कमर्जी आरसी शुक्लाएवं भुईमाड़ थाना प्रभारी पवन सिंह को प्रशंसा पत्र दिया गया है।