सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के बहरी थाना अंतर्गत पतुलखी में एक घर में लगे चन्दन के पौधों को चोरो ने काट कर ले जाने के प्रयास में असफल हो गए हैं| चन्दन के पौधे के पास चोरो ने अपना मोबाइल फोन और पेड़ काटने की सामग्री छोड़ भाग निकले| जिसके बाद इस मामले की शिकायत पीड़ित ने इसकी शिकायत बहरी थाना पुलिस से की है।पुलिस ने मोबाइल फोन सहित पौधा काटने की सामग्री जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रमीणों से मिली जानकारी के अनुसार पतुलखी निवासी अभियात पाठक पिता शत्रुध्न पाठक के घर में 15 वर्ष पहले बनारस से चन्दन का पौधा ला कर लगया था| जो अब नीचे से दो साखा करीब सात-सात फिट मोटाई दोनों साखा की आधा फिट हो गई है| रात तीन चार अज्ञात चोरो द्वारा एक चन्दन के साखा को काटा जा रहा था आवाज आने पर अचानक नीद खुल गई घर के बाहर निकल कर देख हल्ला गुहार करने पर आस पड़ोस के लोगो पहुचने तक चोरो ने चन्दन पौधे के पास फार्मी कम्पनी की मोबाइल नम्बर 91 29 69 29 93 और पेड़ काटने की सामग्री छोड़ भाग निकले में सफल हो गये है।बतया गया है कि अगर देर होती तो चोर चन्दन पेड़ ले जाने में सफल हो | फ़िलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर बहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।