सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले के मड़वास में आयोजित खेलेगा भारत, खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत अन्तर्राज्यीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के सुभारम्भ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय के मड़वास आगमन को लेकर चरामडोल से पांड चुबाही होते हुए मझौली बाजार, खड़ौरा, जोगीपहाडी तक युवाओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालने का काम भाजयुमो करेगा श्री पाण्डेय ने बताया शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम अर्थात शरीर के माध्यम से ही व्यक्ति अपने सभी कर्तव्यों (धर्मों) का पालन करता है। चूंकि धर्म का पालन एवं साधन शरीर से ही सम्भव है अतः उसका निरोगी रहना अत्यन्त आवश्यक है। वैसे भी मानव जीवन का प्रथम सुख निरोगी काया ही है, इसलिये स्वास्थ्य की रक्षा के विषय में जानकारी तथा उसके बारे में जागरूक रहना बहुत जरूरी है। वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा की हम सब के लिए सौभाग्य की बात हैं कि साल में दुबारा आपका मार्गदर्शन हम सब को मिला श्री द्विवेदी ने कहा खिलाड़ियों के लिये खेल ही जीवन होना चाहिये। खिलाड़ी अपने खेल में खूब मेहनत कर अपना और अपने समाज का नाम रोशन करें। राज्य और केन्द्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरन्तर प्रयासररत है। विद्यार्थियों के जीवन में खेलना बहुत जरूरी है| कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीधी लोकसभा सांसद रीती पाठक,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम,प्रदेश मंत्री विक्रम सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आख़िलेश्वर सिंह चौहान,मार्तण्ड चतुर्वेदी,संजय पाण्डेय,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशान्त मिश्र,मनोज तिवारी,अंकुर श्रीवास्तव, संदीप गहरवार, महामंत्री अमित सोनी ,सुनील सिंह,प्रमोद चौरासिया,जितेन्द्र पाण्डेय, मड़वास मण्डल अध्यक्ष कृष्ण लाल पायसी,मझौली मण्डल अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद गुप्ता,प्रेमलाल जायसवाल,रोहिणी रमन मिश्रा, अम्बुज सिंह,शिवम शुक्ला एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी ईन्यूज़ एमपी को तुषार द्विवेदी द्वारा दी गईं है।