enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, तीसरी के छात्र नही पढ पाते पढ़ाते...

कलेक्टर ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, तीसरी के छात्र नही पढ पाते पढ़ाते...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने प्राथमिक शाला कोठार का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता देखी वे आश्यर्यचकित हो गये जब कक्षा तीसरी के छात्र राजेन्द्र प्रजापति से 2 एवं 3 का पहाडा पढने के लिये कहा। लेकिन छात्र एक भी पहाडा नहीं पढ पाया। दो प्लस दो का जोड पूछा तो वह भी नहीं बता पाया। छात्रा खुशबू यादव और सविता पटेल से भी पहाडा पूछा तो वो भी नहीं बता पायी । कलेक्टर ने कहा कि जब जिला मुख्यालय के पास के स्कूलो में पढाई का यह हाल है तो दूर-दराज के स्कूलो में शिक्षक कैसी पढाई कराते होगे।

उन्होने प्रतिभापर्व के दौरान मूल्यांकन पत्रक का भी अवलोकन किया। उन्होने शिक्षक तृप्ती त्रिपाठी और ब्रजनन्दन पाण्डे को चेतावनी दी कि वे छात्रों को मेहनत करके पढाये अन्यथा उनके विरूद्ध कडी अनुासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने इस दौरान पकाये जा रहे मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया । मध्यान्ह भोजन में समूह व्दारा तैयार किये जा रहे दाल-चावल एवं सब्जी की मात्रा देखकर असंतोष प्रकट किया और कहा कि समूह छात्रों के मान से मध्यान्ह भोजन पकाये उसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते अन्यथा समूह को इस कार्य से हटा दिया जायेगा।

उन्होने आगनबाडी केन्द्र कोठार का अवलोकन कर बच्चों की कम उपस्थिति के प्रति असतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि कार्यकर्ता और सहायिका स्वयं घर-घर जाये और बच्चों को केन्द्र तक लेकर आये।उन्होने महराजपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तथा निर्माण कार्यो का भी अवलोकन किया।

Share:

Leave a Comment