enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजस्व समस्या निवारण के तहत गोपद-बनास के कुबरी तथा रामपुर नैकिन के कपूरी कोठार में शिविर का आयोजन...

राजस्व समस्या निवारण के तहत गोपद-बनास के कुबरी तथा रामपुर नैकिन के कपूरी कोठार में शिविर का आयोजन...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- ग्रामीणों की राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व समस्या निवारण शिविर 1 दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत में राजस्व कर्मचारी पूरे समय उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण कर रहे है।

इसी सम्बन्ध में आज दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं| जिसमें गोपद बनास तहसील की ग्राम पंचायत कुबरी में शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें गिरजा प्रसाद शुक्ला जमोडी सेगरान में दीपचन्द साहू तथा महराजपुर अशोक उपध्याय पटवारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह रामपुर नैकिन तहसील की ग्राम पंचायत कपुरी कोठार में भी राजस्व शिविर आयोजित किया जा रहा है| शिविर में कन्हैयालाल पटवारी, करौदिया में दुश्यंत कुमार पनिका उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर कहा था की राजस्व समस्या निवारण शिविरों में वासस्थान, दखलकार अधिनियम 1980 के अन्तर्गत सर्वे किया जाकर पात्र व्यक्तियों का प्रकरण तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। दखलरहित अधिनियम 1970 के अन्तर्गत सर्वे किया जाकर प्रात्र व्यक्तियों का प्रकरण तैयार किया जाकर तहसीलदार को प्रेषित किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों का भू अधिकार पत्र तैयार किया जायेगा, पात्र आवासहीन परिवारों का सर्वे कर सूची तैयार कर प्राधिकृत अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। आबादी भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जायेगा। सी.एम. हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं एम.पी. समाधान के लम्बित सभी शिकायती आवेदन पत्रों की जॉच कराकर ग्राम पंचायत स्तर पर उसी दिन निराकरण किया जायेगा।

कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत के सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि पेन्शन के लिए पात्र कोई भी हितग्राही वंचित न हो ऐसे पात्र हितग्राही की पहचान कर कार्यवाही पूर्ण किया जाय।उन्होने निर्देश दिये है कि सभी फौती नामांतरण की कार्यवाही आवश्यक रूप से पूर्ण की ली जाय शिविर के पश्चात यदि कोई फौती नामांतरण पाया जाता है तो सम्बन्धित पटवारी और राजस्व अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

Share:

Leave a Comment