सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सहायक आयुक्त (जनजातीय कार्य विभाग) डॉ.के.के.पाण्डेय के दिशा निर्देश पर सहायक संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी ने सुदूर वनांचल मे संचालित शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरिक्षण का पता लगते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया| इन विद्यालयों का सहायक संचालक ने देखा हाल:- मा.शाला सोनगढ,हाई स्कूल सोनगढ,शा.उ.मा.वि भुइमाड,शा.मा.शाला भुइमाड,हाई स्कूल केशलार, मा.शाला पुरइन डोल,हाई स्कूल पुरइन डोल, मा.शाला भॅवर खोह, प्रा.शाला घाटी टोला, बूटु, बेलगाँव,मा.शाला अमरोला, मा.शाला कुरचू,हाई स्कूल भदौरा रूंदा, दूरस्थ शाला शा.उ.मा.वि. .मझिगवाॅ, आश्रम शाला भुइमाड ,मिश्रित शाला हर्रई सम्मिलित हैं।निरीक्षण मे कर्मचारियों की उपस्थिति,कक्षागत प्रक्रियाओं का अवलोकन,शिक्षकों की शिक्षण की तैयारी,छात्रों की पढाई का स्तर,छात्रों की उपस्थिति आदि विन्दुओं को सम्मिलित किया गया। निरीक्षण मे सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षकों की समय पर उपस्थिति एवं छात्रों के पढाई के स्तर को दिया गया । निरीक्षण मे शिक्षक विद्यालय से रहे गायब: - जगवंदन सिंह (सहायक शिक्षक) धनुकधारी पनिका( भृत्य) शा.उ.मा.वि.भुइमाड, रामनाथ पनिका(संविदा शिक्षक वर्ग-3)शा.हाई स्कूल केशलार , तारंकन प्रसाद जायसवाल(सहायक अध्यापक) रामचंद्र साकेत(सहायक अध्यापक) मा.शाला भॅवर खोह , राम प्रसाद पनिका (सहा.अध्यापक) प्रा.शाला घाटीटोला ,कमल नारायण सिंह(सहा.अध्यापक) शा.हाई स्कूल भदौरा रूंदा, कृपाल प्रसाद पनाडिया(शिक्षक)शा.उ.मा.वि.मझिगवाॅ नदारद रहे । उक्त अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। निरीक्षण का यह क्रम जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान सभी संस्था प्रमुखों को समय से स्कूल संचालित करने व पूरे समय तक रहकर शैशणिक कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया । डॉ.डी.के.द्विवेदी, सहायक संचालक