सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी वर्मन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण करने, निर्वाचक नामावली की विश्वसनियता को बढाने और बेहतर निर्वाचन सेवाएं प्रदान करने के लिए बी. एल.ओ. के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष अभियान की तिथि बढाकर 15 दिसम्बर कर दी है इस विशेष अभियान के अन्तर्गत बी.एल. ओ. द्वारा दावे और आपत्ति प्राप्त की जायेंगी तथा बी.एल. ओ. को पुनः प्रत्येक घर का भ्रमण कर पात्र मतदाआों को मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। उन्होने बताया कि एैसे पात्र व्यक्ति जिनकी उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष हो गई है या होने को है किन्तु अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में नही जुडा है तो फार्म नं. 6 भरकर उसके साथ उम्र का प्रमाण, निवास का प्रमाण एवं 1 कलर फोटो के साथ अपने बी.एल. ओ. के पास जमा करें जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोडा जाकर परिचय पत्र जारी किया जा सके।