सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- बहरी थाना अंतर्गत नकझर खुर्द निवासी एक युवक को फर्जी बीमा कम्पनी एजेंट ने धोखाधड़ी कर युवक को लालच देकर 1 लाख 10 हजार जमा कर फर्जी कम्पनी की रसीद पालिसी देकर ठग लिया है| पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राशि जप्त कर ली है। इस मामले में बहरी थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार नकझर खुर्द निवासी रजनीश कुमार पांडेय पिता गोकुल पांडेय उम्र 28 वर्ष जो ओम साईं सिक्योरटी गार्ड पद में हैदराबाद में नैकरी करता है।छुट्टी के दौरान घर आया हुआ था।जो फर्जी बीमा कम्पनी के शिकंजे में फस कर 1लाख 10 हजार रूपये जमा कर दिया था।एजेंट द्वारा उसको फर्जी रसीद दिया गया था।जब इस मामले में पीड़िता द्वारा कई बीमा कम्पनियो में जा कर पूछताछ करने पर रसीद फर्जी पाये जाने पर पीड़िता ने एजेंट अशोक कुमार पांडेय पिता नीलकंठ पांडेय के बिरुध्द, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव से गुहार लगाया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी पीड़िता के शिकायत पर आरोपी अशोक कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर आरोपी से 1 लाख 10 हजार जप्त कर धारा 420 के तहत प्रकरण पंजिबध्य कर जेल भेज दिया गया है।आरोपी द्वारा बहरी क्षेत्र के ऐसे सैकड़ो गरीब परिबार के लोगो से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।