enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जिले के समस्त सोनोग्राफी मशीनों में ट्रैकर लगाया जाय: दिलीप कुमार

सीधी: जिले के समस्त सोनोग्राफी मशीनों में ट्रैकर लगाया जाय: दिलीप कुमार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने पी.सी. एवं पी.एन. डी.टी. एक्ट के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समस्त सोनोग्राफी केन्द्रों में सोनोग्राफी करते समय वीडियों ग्राफी की जाय और अनिवार्य रूप से ट्रैकर लगाया जाय।

उन्होने कहा कि इसकी शुरूआत जिला अस्पताल के सोनोग्राफी मशीन से की जाय। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.बी. सिंह बघेल, सिविल सर्जन डाॅ. डी.के. द्विवेदी, डाॅ दीपारानी इसरानी, वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रमोहन गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त सोनोग्राफी केन्द्रों में आॅनलाइन डाटा ही भरा जाय हार्ड कापी भी मगाई जाय। समय समय पर समस्त सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाय। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय के सोनोग्राफी केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मंजू सिंह से आवश्यक शपथ पत्र लेने के उपरांत ही सोनोग्राफी करने हेतु अधिकृत किया जाय।

Share:

Leave a Comment