सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि तृतीय चरण में आज 7 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले इन्द्रधनुष मिशन के अन्तर्गत शत प्रतिशत बच्चों का और गर्भवती माताओं का टीकारण किया जाय। कोई भी बच्चा एवं गर्भवती माता टीकाकरण से छूटने न पाये उन्होने कहा कि बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर भी टीकाकरण अभियान में पूर्ण सहयोग दें और शत प्रतिशत स्थलों का भ्रमण करें। सी.डी. पी.ओ. भी बी.एम. ओं की बैठक मंें जाय और इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ व्ही बी सिंह बघेल, सिविल सर्जन डाॅ. डी.के. द्विवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एल.के. गुप्ता, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह, जिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा सहित समस्त बी.एम. ओ. सी.डी. पी.ओ. एवं सुपरवाईजर उपस्थित थी। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि हेड काउन्ट सर्वे पंजी अपग्रेड की जाय पंजी निर्धारित प्रपत्र में ही संधारित की जाय। उन्होने निर्देश दिये कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों को भर्ती कराया जाय उनका फालो अप भी किया जाय। परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दिसम्बर एवं जनवरी माह में मेगा नसबंदी शिविरों का आयोजन कर नसबंदी आपरेशन किये जायं। इसी प्रकार अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन कर लक्ष्य के अनुरूप नेत्र आपरेशन किये जायं। उन्होने कहा कि आगामी 18 दिसम्बर से 28 जनवरी तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा इस अभियान के अन्तर्गत सर्वे के दौरान बाल हृदय रोगी, कटे फटे होट एवं पोलियों से विकलांग बच्चों को सूचीबद्ध किया जाय।