सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि शालाओं में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार ही बनाया जाय। यदि किसी स्कूल में मीनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया तो वहॉ के स्वसहायता समूह को तत्काल हटा दिया जाय। बैठक में सहायक कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. के.एम.द्विवेदी सहित बीआरसी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त मोबाइल शिक्षामित्र एप को डाउनलोड कर दैनिक शिक्षकों की उपस्थिति सेवा पुस्तिका के लिए आवेदन और शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यह एप जीपीएस से चलता है और जीपीएस साफ्ट वेयर सेटेलाइट के माध्यम से चलाया जाता है। जिला परियोजना समन्वयक कम्प्यूटर प्रोग्रामर भेजकर सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण करवायें। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को समस्त विद्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मध्याह्न भोजन करने के पूर्व और करने के पश्चात समस्त बच्चे हाथ धोयेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शालाओं में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराई जाय। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के समस्त शौचालय खुले रहें उनमें ताला न डाला जाय और उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाय। पंचायत के सचिव द्वारा शौचालय की साफ-सफाई कराई जाय। अंग्रेजी माध्यमिक शालाओं में अंग्रेजी शिक्षक की तुरन्त पदस्थापना की जाय और अंग्रेजी विषय की किताबों की व्यवस्था की जाय। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोडने के लिए विशेष आवासीय विद्यालय संचालित किए जांय। जिला स्तरी टीम भेजकर बच्चों का सत्यापन किया जाय कि वे शाला में क्यों नहीं आ रहे हैं। नेबूहा आवासीय विद्यालय में समस्त शाला त्यागी बच्चों को प्रवेश दिलाकर इन्हें शिक्षा देने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों में हरहाल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारी जाय। कमजोर बच्चों का समूह बनाकर उनके ऊपर विशेष ध्यान देकर डी एवं ई ग्रेड के बच्चों को ऊपर के ग्रेड में लाया जाय। छात्रों को स्कूल में बेसिक शिक्षा दी जाय। कमजोर बच्चों का शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जाय। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति वितरण के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाय। छात्रवृत्ति के लिए पात्र एक भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि गणवेश, निःशुल्क साइकिल की राशि छात्र के खाते में जमा कराई जाय।