सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-त्रिस्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2017 उत्रार्द्ध के दौरान सरपंच पद के अभ्यर्थियों को आनलाइन नाम निर्देश अप्लीकेशन के माध्यम से भरने के लिए रिर्टनिंग आफीसर कार्यालयों में नियुक्त डाटा इन्ट्री आपरेटरों को गहन प्रशिक्षण दिये जाने एवं आॅनलाइन नाम निर्देशन से सम्बन्धित सम्पूर्ण दायित्व के निर्वहन करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि सहायक प्रबंधक ई- गवर्नेंस सीधी, संदीप गर्ग सम्पूर्ण जनपद पंचायत सीधी, में प्रशिक्षण देगें, सहायक प्रबंधक ई- गर्वेनेश रामपुर नैकिन भूपेन्द्र मिश्रा सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र रामपुर नैकिन में और सहायक प्रबंधक ई- गर्वेनेश बहरी राधा रानी गुप्ता सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र सिहावल में प्रशिक्षण देंगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों को आॅनलाइन की सुविधा प्रदान करने के लिए रिर्टनिंग आफीसर कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाय, प्रशिक्षण के लिए मैप आई.टी. द्वारा खण्ड स्तर पर स्थापित ई दक्षता केन्द्रों का उपयोग किया जाय, म.प्र. आॅनलाइन कियोस्क और लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाय। तथा जन प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाना है।