enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अन्न उत्सव में अनुपस्थित रहने पर 5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

अन्न उत्सव में अनुपस्थित रहने पर 5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के पश्चात भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अनुपस्थित रहने पर 5 अधिकारियों को असंचयी प्रभाव से आगामी एक वेतनवृद्धि रोकनपे के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कृषि विभाग के आरएईओ श्यामलाल वर्मा, सिहावल के जनशिक्षक दिवाकर प्रसाद शुक्ला, बहरी के पटवारी जगन्नाथ पनिका, माध्यमिक शाला जनकपुर के अध्यापक शिवमूरत साहू, माध्यमिक शाला सुड़वार के प्रधानाध्यापक आशुतोष द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कृषि विभाग के आरएईओ श्यामलाल वर्मा को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि अन्न उत्सव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान डमक में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के पश्चात भी दुकान से अनुपस्थित थे। अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सिहावल के जनशिक्षक दिवाकर प्रसाद शुक्ला को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि अन्न उत्सव के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान बड़ागांव में ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी दुकान से अनुपस्थित पाए गए। अतः अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बहरी के पटवारी जगन्नाथ पनिका की ड्यूटी उचित मूल्य की दुकान अमिलिया क्र-2 में नोडल अधिकारी के रूप में लगाए जाने के बाद भी उचित मूल्य की दुकान से अनुपस्थित पाए गए। अतः अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
माध्यमिक शाला जनकपुर के अध्यापक शिवमूरत साहू की ड्यूटी शासकीय उचित मूल्य की दुकान जनकपुर में नोडल अधिकारी के रूप में लगायी गई थी लेकिन अध्यापक श्री साहू दुकान से अनुपस्थित थे। अतः आगामी एक वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने माध्यमिक शाला सुड़वार के प्रधानाध्यापक आशुतोष द्विवेदी को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बघौडी में नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन श्री द्विवेदी दुकान से अनुपस्थित थे। अतः आगामी एक वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Share:

Leave a Comment