enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माह दिसम्बर का खाद्यान आवंटित

माह दिसम्बर का खाद्यान आवंटित

सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि जिले में उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को गेहूँ 33009.89 क्विंटल, चावल 19841.26 क्विंटल, और नमक 2076.14 क्विंटल का आवंटन माह दिसम्बर 2017 के लिए प्राप्त हुआ है। शासन से प्राप्त आवंटनों का पूर्व आवंटन उचित मूल्य दुकानवार जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम गेहूँ, चावल एवं नमक का उठाव उचित मूल्य दुकानों में भण्डार करना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत समग्र पोर्टल पर सत्यापित परिवारों के पात्रतानुसार आवंटन किया गया है। पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची स्थानीय निकाय द्वारा परिवारो कों उपलब्ध कराया जायेगा। पात्रता पर्ची में दर्ज मात्रा अनुसार खाद्यान का वितरण किया जायेगा। उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत समग्र पोर्टल पर सत्यापित पात्र परिवारों की सूची निकालकर अत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35 किलो ग्राम खाद्यान में गेहूँ 25 किलो, चावल 10 किलो ग्राम, प्राथमिकता परिवारों को 5 किलों ग्राम खाद्यान में गेहूँ 3 किलो, चावल 2 किलों एवं 1 किलों ग्राम नमक प्रति परिवार के मान से वितरण करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment