सीधीई न्यूज एमपी- सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक दिलीप कुमार कल जिले से भोपाल के लिये भारमुक्त हो गये है। जिले के संजय टाइगर रिजर्व मे क्षेत्र संचालक के पर पर पदस्थ दिलीप कुमार को प्रदेष की कमान सौपी गई है इनकी वर्तमान पदस्थापना अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी मध्यप्रदेष भोपाल मे की गई है।अब वे संजय टाइगर रिजर्व के साथ साथ कान्हा टाइगर रिजर्व, बाधवगढ टाइगर रिजर्व, पंन्ना टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुडा टाइगर रिजर्व, माधव राष्ट्रीय उद्दान, वनविहार राष्ट्रीय उद्यान, फांसिल राष्ट्रीय उद्यान, डायनासोर जीवाष्म राष्ट्रीय उद्यान के उत्थान की बागडोर सम्हालेगे | दिलीप कुमार द्वारा जिले मे वन्य प्राणियो के संरक्षण संवर्धन के साथ साथ वन्य जीवो व वन संम्पदा के विकास के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य किये गये ।अपने कार्यकाल के दौरान वन क्षेत्र मे निवासरत आदिवासी परिवारो के उत्थान के लिये भी इनके द्वारा कई अनुठे प्रयास किये गये आपके मार्गदर्षन मे कई वन्य क्षेत्रो मे विस्थापन का कार्य किया गया साथ ही जिले मे स्थित संजय टाइगर रिजर्व को सवार कर लोगो के सामने प्रस्तुत किया गया। आपके प्रयासो के चलते पार्क मे बाघो की सख्या मे निरंतर वृध्दि हुई है।