enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शाॅति एवं सद्भाव के साथ मनायें त्यौहार-कलेक्टर

शाॅति एवं सद्भाव के साथ मनायें त्यौहार-कलेक्टर


सीधी : कलेक्टर विशेष गढपाले ने 13 अक्टूबर से नव दुर्गा उत्सव, 22 अक्टूबर को दशहरा और 24 अक्टूबर को मुहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे, शौहार्द पूर्वक एवं शाॅति के साथ मनाये जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखी जाय। वे विगत दिवस शाॅति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिन्दल, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी. पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, म0प्र0विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर.के. दीक्षित सहित जिला अधिकारी और शाॅति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में दशहरा के दौरान रावण के पुतले का दहन किया जाता है। रावण के पुतले के चारों तरफ बैरिकेटिंग लगाई जाय जिससे लोग पुतले के पास न जांय। पटाखें का जो उपयोग किया जाय वे हल्के किस्म के हों। नवदुर्गा उत्सव के दौरान माॅ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना मिट्टी की ही छोटी मूर्ति बनाकर की जाय। मूर्तियाॅ सड़कों पर नहीं लगायी जांय जो लगानी हो उन्हें सड़क के बिल्कुल किनारे लगायें जिससे यातायात प्रभावित न हो। विद्युत तारों का ध्यान रखा जाय। मूर्तियों को प्रवाहित करने के लिए गणेश चतुर्थी की भाॅति सोननदी के गउघाट में किया जाय। महिलाएं मन्दिरों में सुबह से 4 बजे जल चढ़ाने जाती हैं उन मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग और साफ-सफाई नगर पालिका द्वारा किया जायेगा। चैबीस अक्टूबर को मनाये जाने वाले मुहर्रम त्यौहार में झांकी एवं जुलूस लालता चैराहे में तैयार होती हैं इसके बाद अन्य मार्गो से गुजरती हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि झांकियों का आकार छोटा हो एवं जुलूस जिस मार्ग से गुजरता है उसकी सूचना नगर पालिका अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दो दिवस पहले दी जाय जिससे सड़क की सफाई नगर पालिका अधिकारी द्वारा समय पर कराया जा सके एवं पुलिस बल उपलब्ध हो।
उन्होंने विद्युत मण्डल के संभागीय यंत्री श्री अग्रवाल को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति रहे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका मांस की दुकानें बन्द करने हेतु त्यौहारों के अनुरूप कार्यवाही करें। आयोजनकर्ता समिति को निर्देश दिए कि त्यौहारों से जुलूस, रैली निकालना हो तो पूर्व से अनुमति प्राप्त की जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी, नगर निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में शाॅति समिति की बैठक आयोजित कर लें।

Share:

Leave a Comment