सीधी : ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए आयोजित जन सुनवाई में कुल 244 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिला पंचायत सभागार मंे आयोजित जन सुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस ने जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों के पास निराकरण के लिए आवेदन भेजा। आवेदकों को आवेदन पत्र की पावती दी गई। जनसुनवाई में सहायक कलेक्टर भव्या मित्तल, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। आज हुई जन सुनवाई में मुख्य रूप से निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न कूपन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन, राजस्व संबंधी और लाडली लक्ष्मी के लिए आवेदन दिया गया।