enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर पंचायत चुरहट अध्यक्ष के भ्रष्ट नीतियों के बिरोध में एस.डी.एम.को सौपा ज्ञापन

नगर पंचायत चुरहट अध्यक्ष के भ्रष्ट नीतियों के बिरोध में एस.डी.एम.को सौपा ज्ञापन

चुरहट(ई न्यूज एमपी) नगर पंचायत चुरहट अध्यक्ष के भ्रष्ट नीतियों के बिरोध में एस.डी.एम.को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अजय पाण्डेय सदस्य जिला योजना समिति ने अपने साथियों के साथ तहसील कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौपा और बताया कि 4 दिसंबर को निम्नलिखित मांगो को लेकर पुराने बस स्टेंड में धरना प्रदर्शन करेंगे। मुख्य मांगे 1.न.पं.चुरहट में 444 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवाश की प्रथम क़िस्त की राशि तत्काल हितग्राहियों के खाते में भेजी जाय,2.प्रधानमंत्री आवाश में छूटे हितग्राहियों के नाम जोड़े जायँ,3.व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु दिए गए आवेदन के हितग्राहियों के खाते में प्रथम क़िस्त की राशि 6500/-रु.तत्काल भेजी जाय,4.दिनांक 8/11/17को हुई परिषद् की बैठक में अध्यक्ष द्वारा बिधि बिरुद्ध पारित प्रस्तावों को निरस्त किया जाये,5.नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा हेण्डपम्प उत्खनन में जानबूझकर वार्ड 1,12,13में एक भी हेण्ड पम्प उत्खनन शामिल नहीं किया गया है,अतः इन वार्ड के पार्षद व जनता की मांग के अनुसार हेण्डपम्प उत्खनन कराया जाये,6.चुरहट न.पं.में कराये जाने वाले सभी निर्माण कार्यो में स्थानीय मजदूरों को काम दिया जाय,का ज्ञापन सौपा गया है और 4 दिसंबर को चुरहट पुराने बस स्टेंड में 11बजे दिन से आम जनता जनार्दन के साथ विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से अजय पाण्डेय सदस्य जिला योजना समिति,अनुसुइया सोनी,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,सूर्यभान पटेल पार्षद,रामचंद्र पटेल,निशांत मिश्रा कंपू,पुरूषोत्तम दास गुप्ता,अर्जुन नामदेव,राकेश गुप्ता उमेश पटेल,अशोक सोनी,अखिलेश सोनी,सुदामा गुप्ता,सुरेश सिंह,रामकुमार शर्मा,अमित मिश्रा,सचिता उपाध्याय,रमेश पाण्डेय,अमृत लाल शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment