enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी

अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी

पाॅच अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस
सीधी : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने पाॅच अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें आदिवासी बालक आश्रम चैफाल के अधीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, आदिवासी बालक छात्रावास खाम्ह के अधीक्षक सुखसेन सिंह, आदिवासी बालक छात्रावास चैफाल के अधीक्षक सजन सिंह, अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सुकवारी की अधीक्षिका श्रीमती छोटी बाई प्रजापति और आदिवासी बालक छात्रावास सेमरिया के अधीक्षक रवीन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने आदिवासी बालक आश्रम चैफाल के अधीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि विगत दिवस मण्डल संयोजक द्वारा दोपहर एक बजे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे जबकि भृत्य नारायण सिंह एवं विनय सिंह अनुपस्थित पाए गए। स्वीकृत सीट 40 के विरूद्ध केवल 17 छात्र ही उपस्थित पाए गए। आश्रम शाला की फर्स एवं वायर फिटिंग विद्युत बोर्ड खराब दिखे। आश्रम में लगे ट्युबलाईट पंखों में धूल जमी थी। रसोई कक्ष के फर्स एवं दीवाल में मकड़ी के जाले लगे हुए थे। खाद्यान्न सामग्री कम पायी गई। खिड़की में लगी मच्छरदानी खराब हालत में पाई गई। परिसर, शौचालय व बाथरूम में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। छात्राओं को शिष्यवृत्ति मद के अंतर्गत आय-व्यय का हिसाब नहीं दिया जाता। छात्रों के पठन पाठन निम्न स्तर का पाया गया। यह स्थिति कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही तथा स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त ने आदिवासी बालक छात्रावास खाम्ह के अधीक्षक सुखसेन सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि मण्डल संयोजक के द्वारा निरीक्षण के दौरान राजाराम साकेत 22 अगस्त से निरन्तर अनुपस्थित पाए गए। स्वीकृत सीट 30 के विरूद्ध संस्था में निरीक्षण के समय 9 छात्र उपस्थित पाए गए। छात्रावास के कमरों में लगी मच्छरजाली खराब व टूटी पाई गई। छात्रावास में साफ-सफाई एवं खाद्यान्न सामग्री कम मात्रा में एवं अव्यवस्थित पाई गई। बाथरूम में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। कैशबुक, मेसपंजी अपूर्ण पाई गई। सबमर्सिबल मोटर पम्प का स्टाटर विगत तीन माहों से खराब हालत में पाया गया। यह कृत्य लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त ने आदिवासी बालक छात्रावास चैफाल के अधीक्षक सज्जन सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि विगत दिवस मण्डल संयोजक द्वारा छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान स्वीकृत सीट 30 के विरूद्ध संस्था में 3 छात्र उपस्थित पाए गए। प्रकाश व्यवस्था का अभाव एवं कमरों मंे केवल एक-एक बल्व लगे पाए गए। खिड़की मे लगी मच्छरजाली खराब हालत में पाई गईं। रसोई कक्ष एवं परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। खाद्यान्न सामग्री का रख-रखाव व्यवस्थित नहीं पाया गया। शौचालय व बाथरूम में साफ-सफाई नहीं पाई गई। अतः कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त ने सुकवारी के अनुसूचित जाति कन्या आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती छोटी बाई प्रजापति को दिए गए कारण बताओ नोटिस मंे उल्लेख किया है कि मण्डल संयोजक द्वारा विगत दिवस निरीक्षण के दौरान आश्रम में स्वीकृत सीट 50 के विरूद्ध 11 छात्राएं उपस्थित मिलीं। प्रकाश व्यवस्था का अभाव एवं कमरों में एक-एक बल्व लगे पाए गए। खिड़की मे लगी मच्छर जाली खराब हालत में पाई गई। रसोई कक्ष में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। शौचालय व बाथरूम में साफ-सफाई नहीं थी। यह कृत्य कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने आदिवासी बालक छात्रावास सेमरिया के अधीक्षक रवीन्द्र सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि विगत दिवस मण्डल संयोजक द्वारा निरीक्षण के समय स्वीकृत सीट 30 के विरूद्ध केवल 8 छात्र उपस्थित थे। छात्रावास में मच्छरजाली उखड़ी व टूटी हुई पाई गई। कमरे में ट्यूबलईट है लेकिन जलती नहीं है। अस्थायी बायर से पंखें का कनेक्शन है। रसोई कक्ष एवं बरामदें के विद्युत बोर्ड स्वीच टूटे हुए एवं बल्व नहीं पाए गए। कार्यालय की आलमारियों में धूल पाई गई। अतः कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment