enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ठेकेदार कर रहा मनमानी दर से भुगतान

ठेकेदार कर रहा मनमानी दर से भुगतान

सीधी(ई न्यूज एमपी)- जिले मे बिजली विभाग के काल सेंटरो में नियुक्त किये गये कम्प्यूटर आपरेटरो का ठेकेदार द्वारा शोषण किया जा रहा है, रखे गये कम्प्युटर आपरेटरो को कलेक्टर रेट पर भुगतान करने की जगह ठेकेदार द्वारा मनमानी दर से भुगतान किया जा रहा है। सैकडो कम्प्युटर आपरेटरो को धमकाकर काम लिया जा रहा है।

जिले की18 डीसी चुरहट,रामपुरनैकिन,सेमरिया,हनुमानगढ़,खंड्डी,नेबूहा,कुचवाही,बहरी,अमिलिया,सिहावल,मझौली, कुशमी व सीधी मे काल सेटरो में विभिन्न कार्यो व आम लोगो की शिकायत पंजीकृत करने के लिये नियुक्त किये गये सैकडो अपरेटरो को कलेक्टर दर की जगह उच्चकल्प इंटर प्राइजेज के ठेकेदार भानू कचेर द्वारा मनमानी भुगतान किया जाता है, रिकार्ड की माने तो प्रतिमाह 10 हजार के मान से बिजली विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आपरेटरो का भुगतान किया जता है, लेकिन आपरेटरो को मात्र 4 हजार रूपये के मान से ठेकेदार द्वारा वेतन दिया जाता है। आपरेटरो द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा दूसरे आपरेटर रख लेने की धमकी दी जाती है,उक्त आशय की शिकायत आपरेटरो द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को किये जाने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती है।
आपरेटरो के शोषण की बात से वरिष्ठ कार्यालय द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई उनका कहना है कि उक्त आशय की शिकायत उनके पास नही आई है,लेकिन रिकार्ड में उनके द्वारा 10 हजार के मान से भुगतान स्वीकारा गया है |

Share:

Leave a Comment