सीधी ( ईन्यूज एमपी ) कृषि फार्म समदा के मजदूरों की लम्वित मजदूरी मामले में आज से मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगें । ग्राम पंचायत मझगवां समीप स्थित कृषि फार्म संविदा में 27 11 2017 को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस धरना प्रदर्शन अगुवाई कर रहे समाजसेवी संजय सिंह मझिगवा द्वारा किया जा रहा है ग्राम मझिगवा से सुबह 11: बजे रैली निकालकर 12: बजे पहुंच कर समदा फार्म कार्यालय के सामने अनिश्चितकाल तक के लिए हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।जिनकी मुख्य मांगें ये हैं । मुख्य मांगे 1--जनवरी 2017 से अब तक 11 माह की 19 लाख बकाया मजदूरी कार्यरत 75 मजदूरों की कराई जाए 2--- जिन मजदूरों को कई माह तक अर्थ कुशल मजदूर कार्य दिया गया है और अब अकुशल कर दिया जा रहा है उन्हें अर्ध कुशल कार्य दिया जाए 3: -----अभी हाल ही में डी .डी .ए श्री पांडे जी और उनके भ्रष्ट सहयोगी श्री उत्तम सिंह बागरी एडीए समदा द्वारा सैकडो कुन्टल गेहूं बीच में की गई धांधली की जांच करा कर उन्हें निलंबित कर अपव्यय की राशि सौपी जाए समदा गाँव मे कई वर्षों झोपड़पट्टी बनाकर बसे गरीब भूमिहीन हरिजन आदिवासी को 5. 5 डिसमिल का पट्टा दिया जाए जबकि प्रधानमंत्री आवास बन रहा है किंतु पटटा नहीं है पटटा दिया जाए 5---- मड़वास क्षेत्र में तैनात कृषि विस्तार अधिकारी श्री ओ.पी जैसवाल द्वारा किसानों को बीज खाद वितरण का 2 वर्ष की खुली जांच आम जनता और सरपंचों के समकक्ष किया जाए और किए गए भ्रष्टाचार की वसूली की जाए 6--- कृषि फार्म की 2.15 एकड़ जमीन अवैध तरीके से श्री के के पांडे की सहमति से प्राइवेट किसानों के नाम कर दी गई है जब कुछ वर्ष पहले श्री पाण्डेय समदा में एडीए थे तो जांच कराकर पुन.कृषि फार्म की जमीन घोषित की जाए दोषी को दंडित किया जाए 7 ---कृषि फॉर्म में कटाई के केबिना खेत में नष्ट हुई धान और कोदव की फसल का मूल्यांकन कर दोषी अधिकारीयों श्री के के पांडे डी.डी.ए. एवं श्री उत्तम सिंह बागरी एडीए समदा से वसूला जाए