सीधी(ई न्यूज़ एमपी ) आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु सग्रहण एवं जनजागरण अभियान के अंतर्गत एकात्म यात्रा रीवा से प्रस्थान कर 21 दिसम्बर को सीधी के अमिलिया पहुँचेगी। बहरी से सिंगरौली के लिये यह यात्रा प्रस्थान करेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुये जलसंसाधन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान जनजागरूकता एवं चौपाल आयोजित किया जायेगा। साथ ही गांव गाव से धातु कलश एवं गांव की मिटटी संग्रहीत की जायेगी। यात्रा के दौरान जनसवाद कार्यक्रम टमसार एवं सीधी में आयोजित किये जायेगे। इसके अतिरिक्त रूट में पडने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एव ग्रामवासियों व्दारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक में मध्यप्रदेश स्टेटमाइनिग कार्पोरेशन के अध्यक्ष शिव चौबे, विधायक कमलेश्वर पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमानसिंह, कुसमी अध्यक्ष हीरा बाई,, पुष्पराज सिंह डॉ. राजेश मिश्रा विधायक प्रतिनिधि पुनीत नारायण शुक्ला, गायत्री परिवार एवं ब्रम्हकुमारी आश्रम के प्रतिनिधि, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, सी.ई.ओ जिला पंचायत दिलीप मंण्डावी, वनमण्डलाधिकारी मिश्रा, अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन,जनअभियान परिषद के सभाग समन्वय अमिताभ श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। यात्रा के क्रमांक 3 के संयोजक शिव कुमार चौबे ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न सरकारों व्दारा भोतिक विकास के लिये प्रयास किये गये। मुख्यमंत्री के प्रयास से यह पहली बार है जब भौतिक विकास के साथ-साथ एकात्म यात्रा के माध्यम से सास्कृतिक एकता एंव अखण्डता का अभ्योदय होगा। आदिशंकराचार्य एकात्मयात्रा देश को एक सूत्र में बांधने का संदेश देकर जन-जन के बीच सामाजिक समरसता का संदेश दे सकेगी। कलेक्टर दिलीप कुमार ने एकात्मयात्रा के सबध में बताया कि पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। तत्संबंध में सभी व्यवस्था प्रभारियों को नियुक्त किया जा चुका है। दिनाक एक दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच सभी निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार इन्ही तिथियों में समस्त निजी एवं शासकीय विद्यालयो में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः10 हजार, 5 हजार और 3 हजार रूपये के पुरस्कार दिये जायेगे। इसी प्रकार 14 दिसम्बर को जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आदिशंकराचार्य व्दारा विरचित स्त्रोत एवं भजनों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि यात्रा 19 दिसम्बर से 22 जनवरी 2018 तक 35 दिनों तक आयोजित की जायेगी जिसका समापन देश विदेश के समस्त साधू सतों की उपस्थिति में आदिशंकराचार्य की ओकारेश्वर में 108 फिट उची अष्टधातु की प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया जायेगा।