सीधी (ई न्यूज एमपी)-किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक के.के.पाण्डे ने बताया कि सिहावल में स्थित रामलखन गुप्ता के प्रतिष्ठान में यूरिया उर्वरक का नमूना और हिनौती के ग्राम राजगढ कोठार के संतोष कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से एपीएस उर्वरक का नमूना अमानक पाये जाने पर इसके क्रय,विक्रय,भण्डारण और परिवहन करने पर तत्काल प्रतिबध लगा दिया गया है।