सीधी (ई न्यूज एमपी)कलेक्टर दिलीप कुमार ने सी.एम.हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त षिकायतों का निराकरण न करने और उसमें लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सदीप कुमार तिवारी, ललित मेहरा और दल प्रताप सिंह पैगाम को असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दलप्रताप सिंह पैगाम व्दारा हेल्पलाइन पोर्टल में 41 लम्बित षिकायतों का निराकरण नहीं किया है। संदीप कुमार तिवारी ने सी.एम.हेल्पलाइन पोर्टल की 24 षिकायतों का निराकरण नहीं किया है,और ललित मेंहरा ने 21 शिकायतो का निराकरण नहीं किया है । अतःतीनों कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी की गयी है।