सीधी (ई न्यूज एमपी) - जिले के तहसील गोपद बनास मे पदस्थ 35 पटवारियो मे से राजस्व अधिकारियो के चहेतो की बात की जाये तो पटवारी दीपचंद साहू नौ रत्नो मे से एक माने जाते है। हाल ही मे रेल्वे भू-आर्जन मे की गई लीपा पोती के मामले मे पटवारी बाल्मीक साहू को आनन फानन मे निलंबित कर उनके संबंधी पटवारी दीपचंद साहू को राजस्व हाल्का जमोडी खुर्द का अतिरिक्त प्रभार सौपा जाना सुर्खियो मे है चंूकि पटवारी दीपचंद साहू के पास मधुरी कोठार का पहले से प्रभार है साथ ही जमोडी खुर्द के साथ साथ जमोडी कला का भी प्रभार सौपा गया है। सीधी जिले के गोपद बनास तहसील मे वर्तमान समय पर 35 हल्का पटवारी पदस्थ है लेकिन एक दर्जन पटवारी ऐसे है जो सर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार मे डूबे हुये है शेष कामचलाउ कामकाज मे जुटे है। आजादी के इतने सालो बाद सीधी जिले मे आई रेल्वे की सौगात आधा दर्जन तथा कथित पटवारियो के लिये दुधारू गाय साबित हो गई,रेल्वे रूट नौगवा धीर सिंह, जमोडी खुर्द,जमोडी कला,अमरवाह,कुर्वाह,नौढिया सहित मधुरी कोठार में नियम कायदो को दर किनार कर की गई भू-आर्जन की कार्यवाही मे तथा कथित राजस्व अधिकारियो के चहेते पटवारियो द्वारा जमकर धनार्जन किया गया है। हाल ही मे कलेक्टर द्वारा पटवारी बाल्मीक साहू को इस मामले मे हटाये जाने के बाद भी तथा कथित राजस्व अधिकारियो पर कोई फर्क नही पडा,उपर से बाल की जगह दीप को प्रभार देकर फिर से बची कुची.....? छूट दे दी है,आखिर क्यों ...?