सीधी.(ईन्यूज़ एमपी) आगामी 23 नवम्बर को संजय गांधी महाविद्यालय के मैदान मे आयोजित होने वाले रोजगार मेले एवं स्वरोजगार सम्मेलन के बिरोध मे छात्र नेता पवन मिश्रा के नेतृत्व मे दर्जन भर युवाओ ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को जापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि बिगत कई वर्षो से लग रहे रोजगार मेले का स्वरोजगार के नाम पर युवक युवतीयो का सासन द्वारा रोजगार के नाम पर यूवाओ कि फौज बुलाई जाती है जबकि बाहर कि कोई भी बड़ी कंपनी नही बुलाई गई है जिले के ही चुनिंदा कंपनीओ को बुला कर कोरम पूर्ति की जा रही है, छात्र नेता पवन मिश्रा ने कहा कि बैंको मे हाजारो युवाओ का ऋण लम्बित है प्रशासन पहले लम्बित पराकरणो को निराकरण करे श्री मिश्रा ने कहा कि जहा रोजगार के नाम पर टेन्ट,पंडाल, सत्कार मे लाखो रुपये खर्च कर दिए जाते है उसी पैसे से दो चार युवाओ को दे दिया जाए तो उन्हे स्वरोजगार मिल सकता है , जहा अभी तक रोजगार मेले से किसी भी युवा को आज तक नौकरी नही मिल दी ग्ई है। एक तरफ सासन कोरम पूर्ति मे लगा हुआ है जहा सीधी जिले के युवाओ द्वारा रोजगार मेले का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया है ?