सीधी (ई न्यूज एमपी)-मुख्य मंत्री शिवराज सिंह द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व सीधी जिले में नवीन बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गयी थी लेकिन आज तक उस घोसणा पर कोई कार्यवाई नही हो सकी है जिसका विरोध करते हुये जिले के वरिष्ट पत्रकार व समाज सेवी आदित्य सिंह द्वारा पिछले एक वर्ष से अपने सर पर बाल न रखने का प्रण लिया गया है जिसके चलते आदित्य सिंह द्वारा लगातार एक वर्ष से सर मुंडन कराया जा रहा है | बता दे की शहर के मध्य स्थित सोनांचल बस स्टैंड में यातायात के बढ़ते दवाव को देखते हुये करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व जिला प्रशासन द्वारा राज्य परिवहन डिपो परिसर जमोड़ी में बिना सुविधा के अस्थाई बस स्टैंड संचालित कर दिया गया,तब से आज तक यात्रियों को यहाँ असुविधा का दंस झेलना पड रहा है इधर सीधी में सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड बनाये जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 29 जनवरी 2016 को नवीन बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गयी थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाई नही की गयी जिसके चलते आदित्य सिंह द्वारा सर मुंडन का संकल्प लेकर विगत एक वर्ष से अनवरत सर मुंडन कराया जा रहा है |