enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा से सीधी रेल लाइन का समय सीमा के अन्दर निर्माण किया जाय- सांसद

रीवा से सीधी रेल लाइन का समय सीमा के अन्दर निर्माण किया जाय- सांसद

सीधी (ई न्यूज़ एमपी)सांसद श्रीमती रीती पाठक ने ललितपुर से सिंगरौली रेल परियोजना के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रीवा से सीधी की रेलवे लाइन का निर्माण समय सीमा के अन्दर किया जाय निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को तुरन्त दूर किया जाय और अधिकारी ततपरता पूर्वक तीव्र गति से कार्य करें उन्होने कहा कि राजस्व विभाग और रेलवे के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें। सांसद ने कहा कि रीवा से सीधी रेलवे लाइन का निर्माण हो जाने से सीधी जिले का विकास उत्तरोतर होगा और यहां के लोगों का जीवन में बदलाव आयेगा विकास के मार्ग खुलेंगे और लोग जागरूक होगें।
बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, अर्पित वर्मा, बी.पी.पाण्डेय सहित रेलवे के श्री सिंसौदिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है। धारा 19 के बाद सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे द्वारा 118 किलो मीटर में चिन्हांकन हेतु पत्थर लगाये जा चुके हैं। उन्होने कहा कि भू अर्जन अधिकारी सर्वे दल के साथ जाकर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण का कार्य करें तथा मूल्यांकन का कार्य करें। उन्होने कहा कि चुरहट में 47 ग्रामों में धारा 11 का कार्य कर लिया गया है एवं 8 ग्रामों के अवार्ड पारित किये जा चुके है भूमि मालिकों से आवश्यक प्रमाण पत्र ले लिये जायं।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिये कि सिहावल के 21 ग्रामों का भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय और 15 दिसम्बर तक 26 ग्रामों का अवार्ड पारित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि सीधी में धारा 11 के अन्तर्गत जहां कार्यवाही हो चुकी है और भू स्वामियों को मुआवजे का वितरण किया जा चुका है वहां पर भूमि खाली करा लिया जाय। उन्होने कहा कि जिन ग्रामों में धारा 11 पारित की जा चुकी है उसके उपरांत भू स्वामियों द्वारा आवास का निर्माण किया जाता है तो आवास तोडने के लिए मुआवजा नही दिया जायेगा। अतः भू स्वामी अवार्ड पारित होने के पश्चात मकानों का निर्माण न करें अन्यथा उन्हे बलात हटा दिया जायेगा। उन्होने समय एस.डी.एम. हो निर्देश दिया कि वे टीम के साथ जायं और भूमि अधिग्रहण किये गये ग्रामों में भूमि रिक्त करवायें ताकि रेलवे विभाग तीव्र गति से रेलवें लाइन का निर्माण कर सकें।


Share:

Leave a Comment