सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी जिले में 23 नवम्वर को आयोजित। होने वाले रोजगार मेले का बेरोजगार युवक बहिष्कार करेंगें , इस आशय की जानकारी छात्र नेता पवन मिश्र ने देते हुये कहा है कि विगत कई वर्षों से लग रहे रोजगार मेले में वेरोजगारी के नाम पर शासन की लाखों राशि बंदरवाट हो रही है । छात्र नेता श्री मिश्र ने बताया है कि अब तक रोजगार मेला टेंट पंडाल व सत्कार तक सीमित है , विभिन्न कम्पनियों का झांसा देकर बुलाई जा रही बेरोजगारों की फौज को निराशा हांथ लगी है । बताया गया है कि पिछले पांच बर्षों का रिकॉर्ड देखा जाये तो अभी भी स्वारोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरण बिभिन्न बैंकों में लाखों प्रकरण लम्वित पड़े हैं । सीधी जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से बैंकों को भेजे गये लोन प्रकरण एक ओर जंहा अंटके हुये हैं वंही शासन प्रशासन कोरमपूर्ति के चक्कर में फिर से 23 को 25 कम्पनियों का झांसा देकर बेरोजगारों की फौज बुलाई है । जिसका इस बार छात्र नेता पवन मिश्र भरपूर विरोध करने की चेतावनी दी है ।