enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार आकर स्वरोजगार पायें-कलेक्टर

रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार आकर स्वरोजगार पायें-कलेक्टर

सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिले के समस्त बेरोजगार युवक युवतियों और महिलाओं से अपील की है कि आगामी 23 नवम्बर को संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय के मैदान में आयोजित रोजगार मेले एवं स्वरोजगार सम्मेलन में आयें। इस रोजगार मेले मे बाहर से 25 कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है ये कम्पनियां अपनी आवश्यकता के अनुरूप बेरोजगार युवक युवतियों का चयन कर उन्हे रोजगार देंगी। इसके साथ ही बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार पाने के लिए मार्गदर्शन भी देगी। महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा चयन किया जायेगा।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि इस स्वरोजगार सम्मेलन में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के साथ ही अपना स्वयं का स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु 22 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरण स्वीकृत कर सम्मेलन में वितरित कराया जायेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा कौशल संर्वधन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को रोजगार देने के साथ ही आयोजित प्रर्दशनी में विभिन्न मॉडल प्रर्दशित किया जायेगा। रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवकों को योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाया जायेगा। अतः जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार आयोजित होने वाले रोजगार मेले एवं स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment