enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छात्रवृत्ति वितरित न करने पर 6 प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस

छात्रवृत्ति वितरित न करने पर 6 प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस

सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित न करने पर 6 प्राचार्यो को कडी चेतावनी दी है कि छात्रों के छात्रवृत्ति के राशि संकुल प्राचार्य और छात्रवृत्ति प्रभारी के वेतन से काटकर छात्रो को वितरित की जायेगी। इसके साथ ही प्राचार्यो द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने पर उन्होने प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसमें शा.हाईस्कूल जेठुला के प्राचार्य, हिनौती, बहरी, धनहा एवं कुचवाही के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने जेठुला के प्राचार्य को दिये गये कारण बाताओ नोटिस उल्लेख किया है कि छात्र बालकृष्ण प्रजापति, बेलाकली प्रजापति तथा फूलकली प्रजापति की छात्रवृत्ति वितरित नही की गई है। इसके लिए सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। इससे आप द्वारा अपने पदीय दायीत्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के आरोप में असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि क्यो न बंद की जाय। उन्होने हिनौती के प्राचार्य को दिये गये कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि कक्षा 9वी की छात्रा बबिता पटेल को वर्ष 2016 की छात्रवृत्ति अप्राप्त है इसके लिए सी.एम. हेल्पलाइन में प्रकरण दर्ज कराया गया है। इससे आप द्वारा अपने पदीय दायीत्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के आरोप में असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि क्यो न बंद की जाय।
उन्होने बहरी के प्राचार्य को दिये गये कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि छात्र बालकृष्ण प्रजापति, बेलाकली प्रजापति तथा फूलकली प्रजापति की छात्रवृत्ति वितरित नही की गई है। इसके लिए सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। इससे आप द्वारा अपने पदीय दायीत्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के आरोप में असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि क्यो न बंद की जाय। जिला शिक्षा अधिकारी ने भरतपुर के प्राचार्य को दिये गये कारण बताओ नोटिस मे उल्लेख किया है कि छात्र अनूप कुमार कोरी, निरंजन कुमार कोरी को छात्रवृत्ति वितरित नही की गई है। इसके लिए सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। इससे आप द्वारा अपने पदीय दायीत्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के आरोप में असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि क्यो न बंद की जाय।जिला शिक्षा अधिकारी ने धनहा के प्राचार्य को दिये गये कारण बताओ नोटिस मे उल्लेख किया है कि छात्रा रिंकी प्रजापति पिता शिवराज प्रजापति को वर्ष 2016 में छात्रवृत्ति वितरित नही की गई अतः इसके लिए सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। इससे आप द्वारा अपने पदीय दायीत्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के आरोप में असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि क्यो न बंद की जाय। उन्होने कुचवाही के अशासकीय चाईल्ड केयर ऐकेडमी के प्रधानाध्यापक को दिये गये नोटिस में उल्लेख किया है कि शिक्षक पद पर पदस्थ पुष्पा यादव को वेतन 8 हजार रूपये मात्र भुगतान नही किया गया इस सम्बन्ध में कईबार आपकों दूरभाष से वेतन भुगतान हेतु निर्देश दिये गये इसके उपरांत भी आप द्वारा भुगतान नही किया गया अतः विद्यालय की मान्यता समाप्त क्यो न की जाय।

Share:

Leave a Comment