enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:- जन सुनवाई में 192 आवेदन प्राप्त, रामजीयावन को मिली टाईसिकिल

सीधी:- जन सुनवाई में 192 आवेदन प्राप्त, रामजीयावन को मिली टाईसिकिल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आज हुई जनसुवाई में 192 आवेदन प्राप्त हुए इसमें से प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, पेन्शन दिलवाने, बी.पी. एल सूची में नाम जोडवाने, खाद्यान हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने, रास्ता खुलवाने, वेतन दिलाने, सीमांकन करने, बटंवारा करने, पट्टा दिलवाने, रेलवे लाईन के लिए आधिगृहित की गई भूमि का मुआवजा दिलवाने, कृषि कार्य में कार्य करते हुए मृत्यु होने पर पट्टा दिलवाने सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त आवेदन पत्रों को कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के पास निराकरण के लिए प्रेषित कर दिया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

डेवा ग्राम के रामजीयावन बसोर गैगरिंन रोग से अपने दोनोें पैर गवां चुके हैं| उन्होने बताया कि बिना सहारे के वे चल नही पाते हैं| आज जन सुनवाई में कलेक्टर दिलीप कुमार से कुछ सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर दिलीप कुमार ने सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अरविन्द झा को निर्देश दिये कि वे रामजीयावन को ट्राईसिकिल दें, जन सुनवाई में ही रामजीयावन को ट्राईसिकिल प्राप्त होने पर उसने कहा कि उसे जन सुनवाई में जीने का सहारा मिल गया है। अब वह ट्राईसिकिल की सहायता से कही भी आ जा सकेगा।

Share:

Leave a Comment