सीधी : विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश में 29 अक्टूबर से विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि 29 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुसमी में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मझौली में 30 अक्टूबर को, जनपद पंचायत सीधी में 01 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में, 02 नवम्बर को जनपद पंचायत सिहावल में और 3 नवम्बर को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशक्तजनों का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजनान्तर्गत पंजीयन कार्ड का वितरण, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रसूति सहायता का लाभ, राज्य बीमारी सहायता का लाभ, हितग्राहियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, उषा किरण योजना और मातृत्व सहयोग योजना के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी जायेगी। सामाजिक न्याय विभाग (जनपद पंचायत द्वारा) सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक, निःशक्तों के उपकरण एवं अन्य सहायता, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना और मानसिक, बहु विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कपिलधारा योजनान्तर्गत डीजल/विद्युत पम्पों का वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, इन्दिरा आवास योजना, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, केश शिल्पी योजना (ग्रामीण क्षेत्र) खेत तालाब योजना, मेड बंधान, नन्दन फलोद्यान, सहस्त्र धारा योजना और पशुपालन, बकरी गाय, भैंस और मुर्गीपालन हेतु शेड निर्माण, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना (केश शिल्पी) पथ पर विक्रय करने वाले शहरी गरीबों की कल्याण योजना, हाथ ठेला एवं रिक्शा का प्रदाय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम, स्वरोजगार कार्यक्रम (समूह ऋण) गरीबों के कल्याणार्थ आश्रय स्थल का निर्माण रैन बसेरा और शहरी गरीबों के लिए आवास निर्माण स्वीकृत किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा बलराम तालाब, खेत तालाब, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं अनुसूचित जाति जनजाति के हितग्राहियों को कृषि उपकरणों का वितरण, उन्नत बीजों का प्रदाय, कृषकों को सम्मान एवं पुरस्कार। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अंतर जातीय विवाह योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता का हितग्राहियों मे वितरण, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सफाई कामगारों की पुनर्वास हेतु कार्यक्रम, शिक्षा प्रोत्साहन से संबंधित योजना, प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को प्रोत्साहन योजना, अंत्योदय स्वरोजगार एवं स्वरोजगार उन्मुखी कार्यक्रम, डीजल एवं विद्युत पम्पों का प्रदाय, उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन साइकिल, गणवेश एवं पुस्तक का प्रदाय एवं राज्य साक्षरता प्रोत्साहन विद्यार्थी कल्याण योजना वनाधिकार के अधिनियम अंतर्गत अधिकार पत्र, वन विभाग द्वारा तेन्दूपत्ता बोनस का प्रदाय, बीमित हितग्राहियों का क्लेम, वन्य प्राणियों द्वारा जनहानि की क्षतिपूर्ति, वन्य प्राणियों द्वारा निजी मवेशियों के मारे जाने पर सहायता एवं वन अधिकार पत्र का प्रदाय। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत बीपीएल कार्ड योजना, राशनकार्ड का प्रदाय, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना। उप संचालक पशु चिकित्सा द्वारा हितग्राहियों के पशु अनुदान प्रकरण तैयार कर वितरित करना। पशु टीकाकरण एवं दवाईयों का वितरण, स्टाल में पशु विभाग के योजनाओं की प्रदर्शनी लगाना, अनुदान के आधार पर बकरों, सूकरों का प्रदाय, गौसेवक योजना, डेयरी विकास से संबंधित योजना, डेयरी विकास कार्यक्रम से संबंधित योजनाएं, कुक्कुट विकास से संबंधित योजनाएं, गौसेवकों को कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण योजना और पशु बीमा योजना। यूनियन बैंक के जिला लीड प्रबन्धक द्वारा जनधन योजना के अंतर्गत हितग्राहियो के खाते खुलवाना और योजना का प्रचार-प्रसार। विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री द्वारा हितग्राहियों के विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त करना और कनेक्शन से हितग्राहियों को लाभान्वित करना। इसी प्रकार अन्य विभाग भी संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।