सीधी : आदिमजाति एवं अनुसूचित कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने कुसमी में 95 लाख रूपये की लागत से निर्मित आदिवासी बालक आश्रम शाला (अग्रेजी माध्यम ) को लोकार्पित किया और छात्रावास परिसर में आम का पौधा रोपा। प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी बालक आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम के भवन का लोकार्पण होने से यहां के आदिवासी वर्ग के छात्रों को अग्रेजी माध्यम से अघ्ययन करने की सुविधा प्रांप्त होगी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी के.के.तिवारी, जनपद सदस्य महिपत सिंह, जिला पंचायत सदस्य शेष मणि पनिका, रामानुज पनाडिया, कलेक्टर विशेष गढपाले, एडीशनल एस.पी.प्रदीप शेन्डे, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त के.डी.त्रिपाठी, सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार व्दारा आदिवासी वर्ग के बच्चों को आगे अध्ययन करने में अनेक सुविधाये प्रदान कर रही है। उन्हे निःशुल्क पुस्तके, गणवेश, साइकिल, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन और छात्रवृति प्रदान की जाती है। पालको का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को पढाने के लिये स्कूल में भेजे ताकि बालक आगे चलकर उच्चस्तरीय सेवाओं में शामिल होकर निकल सके और उच्च अधिकारी बने। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आदिवासी वर्ग के बच्चों को भी अग्रेजी माध्यम से अघ्ययन करने में सुविधा देने के लिये अग्रेजी माध्यम के छात्रावास प्रारंभ किये है ताकि छात्र कक्षा एक से ही अग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करे। उन्होने कहा कि इस वर्ष औसत वर्षा कम होने से सूखे की स्थिति निर्मित हो गयी है। किसानों की फसले नष्ट हो गयी है। दुख की इस घडी में सरकार किसानो के साथ खडी है। और उन्हे हर संभव मदद दी जायेगी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने हीरालाल को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का चेक, रामबाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि वितरित की और रामवती सिंह, गुलबसिया, हिन्दिया, लोकनाथ सिंह, परदेशिया बैगा, भुखनीबैगा, सुदर्शन सिंह, सूर्यबली सिंह, श्यामबाई, शिवप्रसाद और बुधनी बेैगा को मच्छरदानी और कंबल वितरित किया। विधायक कुवंर सिंह टेकाम ने कहा कि आज बहुप्रतीक्षित आदिवासी बालक आश्रम का लोकार्पण किया गया इससे इस क्षेत्र के नागरिको को एक सौगात मिली है। वर्ष 2011-12 में अग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गये थे। कक्षा एक से 12 तक स्कूल संचालित किया जा रहा है। जिन छात्रों ने कक्षा एक में प्रवेश लिया था वे आज कक्षा 5 में पहुंच गये है। कुसमी क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया गया है। इस शाला परिसर में 7 हायर सेकण्डरी स्कूल प्रारंभ है। कालेज भवन, इन्डोर खेल का मैदान, गोदाम,आई.टी.आई और कौशल उन्नयन शालाये प्रारंभ की गयी है। पेयजल के लिये नल जल योजना स्वीकृत की गयी है। एस.डी.एम. कार्यालय और एस.डी.ओ.पी कार्यालय प्रांरभ हो गये है। उन्होने कहा कि मलेरिया प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 10 हजार आदिवासी परिवारों को मच्छरदानी एवं कबल का वितरण किया जा रहा है।