enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दिसम्बर माह तक पूर्ण कराये मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन

दिसम्बर माह तक पूर्ण कराये मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन

सीधी : संभागीय आयुक्त संभाग रीवा एस.के.पाल ने आज बहरी में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण तैयार कर बैकों में प्रेषित किये जाये तथा दिसम्बर माह तक बैकों व्दारा वितरण पूर्ण कर लिया जाये।
बैठक में कलेक्टर विशेष गढपाले, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुदंस, अपर कलेक्टर डा. एम.पी.पटेल, कृषि विभाग के उपसंचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री अग्रवाल और कार्यपालन यंत्री डी.के.खरे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री पाल ने इसवर्ष कम बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों में पडने वाले प्रभाव की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में कम बारिश हुई है वहां पर राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर ले । सर्वेक्षण के दौरान कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिये और वास्तविक नुकसानी का आकलन कर किसानो को मुआवजा वितरित किया जाये। उन्होने कहा कि मुद्राबैंक योजना के तहत स्वरोजगार के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर लक्ष्य के अनुरूप बैकों में प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत प्रदाय विशेषकर ग्रामीणक्षेत्रों में विद्युत वितरण की समीक्षा करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जनरेटर खराब होते ही उसकी मरम्मत तुरंत करा ली जाये या फिर एक सप्ताह के अन्दर नये जनरेटर स्थापित कर दिया जाये।
कलेक्टर श्री गढपाले ने बैठक में बताया कि नहर बनाने की स्वीकृत बहरी तक मिल गई है अतः नहर बन जाने पर बहरी के किसानों को सिचाई सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के तहत बैकों को एक हजार प्रकरण तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है अब तक बैकों व्दारा 267 प्रकरण स्वीकृत किये गये है।

Share:

Leave a Comment