सीधी : महात्मा गाॅधी जयंती के अवसर पर होने वाली विषेष ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को रोजगार संवाद दिवस की विस्तृत जानकारी दी जावे। प्रत्येक माह निर्धारित दिवस पर आयोजित होने वाले रोजगार संवाद दिवस का लाभ जरूरतमंद ग्रामीणो को मिल सके। साथ ही मनरेगा अंतर्गत सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से ग्राम पंचायत में निर्मित होने वाले श्रम बजट निर्माण हेतु गठित ब्लाक प्लानिंग टीम एवं ब्लाक रिर्सोस टीम के गठन, उद्देष्य एवं उनके दायित्वों से ग्राम सभा को अवगत करावे। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर सामुदायिक/व्यक्तिगत कार्यो की योजनाओं के चिन्हांकन एवं क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के अत्यंत पिछडे परिवारों एवं समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से लेबर बजट तैयार करने में पिछडे परिवारों एवं समुदायों की सहभागिता सुनिष्चित की जाति है। सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास अंतर्गत ग्राम पंचायत पहुचकर वहां के रहवासियों को एक निश्चिित स्थान पर एकत्रित कर ग्रामिणों के सहयोग से दो मानचित्र तैयार करवाये जाते है। एक मानचित्र सामाजिक स्थिति को परिलक्षित करने वाला बनाया जाता है एवं दूसरा मानचित्र ग्राम के संसाधन को दर्शाने वाला बनाया जाता है जिसके बाद ग्रामीणों से जानकारी ली जाती कि उनके ग्राम में किन स्थानों पर मनरेगा अंतर्गत किन कार्यो को किये जाने की आवश्यक्ता है। एवं किन व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिये। ज्ञात हो कि जिले में मनरेगा योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 के लेबर बजट बनाने हेतु सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियां ग्राम पंचायतों में आयोजित की जानी है। ग्राम सभा में महात्मा गाॅधी नरेगा योजना के अधिनियम तथा योजना अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यो व उपयोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाये।