enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


सीधी : अध्यक्ष जिला पंचायत माननीय श्री अभ्युदय सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। माननीय अध्यक्ष श्री अभ्युदय सिंह ने कहा कि गाॅवों में बेहतर आवागमन के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़के लिए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। बनायी जा रही सड़के गुणवत्ता युक्त हो तथा सड़कों का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा किया जाये। आईडब्लूएमपी योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो की क्षेत्रानुसार भ्रमण के दौरान कार्य का अवलोकन/निरीक्षण हो। ताकि योजना का क्रियान्वयन सफलतम रूप में हो सके। आगामी बैठक में योजना की गहन समीक्षा की जावेगी। विद्युत व्यवस्था दुरूस्त किये जाने के लिए समय पर ट्रान्सफार्मरों का सुधार आवश्यक है। अल्प वर्षा के कारण खेतों की सिचाई के लिए समय पर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नही होने से किसानों असुविधा न हो। मिशन इन्द्रधनुष जो चार चरणों में चलाया जा रहा है। जिसका प्रथम चरण 7 से 14 अक्टूबर है। क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार तथा जनजागरूकता लाते हुए। छूटे हुए बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकरण करावे। ताकि बच्चों को होने वाली सात गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। इसी प्रकार आगामी समय माह में नवम्बर व दिसम्बर 2015 तथा जनवरी 2016 में भी 7 से 14 तारीखों में उक्त मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण कार्य किया जावेगा। उन्होने आमजन से अपील की है कि अपने बच्चों को उक्त अभियान में आवश्यक रूप से टीके लगवाये। मध्यान्ह भोजन का नियमित मूनी अनुसार क्रियान्वयन किया जाए। जनपद की समितियों की नियमित बैठके तथा जनप्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में सदस्य जिला पंचायत श्री अंजनी पाण्डेय ने चन्दवाही खैरहवा टोला का ट्रान्सफार्मर खराब होना उल्लेखित करते हुए सुधार कराया जाना बताया। उन्होने कहा कि नवीन योजनाओं के क्षेत्र चयन में सदन के सुझाव भी लिए जाये। श्रीमती शशि प्रभा ने बताया कि खड़ौरा मंे आॅगनबाड़ी घर में संचालित है। आॅगनबाड़ी का संचालन शासन के निर्देशानुसार शासकीय भवनों में किया जाए। श्री अखिलेश कुशवाहा, श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती सरिता व अध्यक्ष जनपद सीधी एवं मझौली ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विधायक प्रतिनिधि श्री अखिलेश पाण्डेय ने बघवार से पटना बनाई गई प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता ठीक नही होना बताते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से ठेकेदार बड़े वाहनों से टैक्स की वसूली बैरियर लगाकर कर रहे है। उन्होने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित स्कूल शौचायलयों के ताले खोला जाना तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों के द्वितीय किस्त जारी किया जाना उल्लेखित किया। विधायक प्रतिनिधि श्री विश्वबंन्धुधर ने शिक्षा विभाग की पदोन्नति की कार्यवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिध अम्बिकश पाण्डेय ने महवपूर्ण सुझाव दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने सदन को आवश्यक जानकारी दी। समीक्षा के दौरान सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सबंधित विभागों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियों सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment