सीधी: अग्रणी जिला प्रबन्धक अमर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आज एक अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से मानस भवन में ऋण वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आफ इण्डिया के क्षेत्र प्रमुख संजय अग्रवाल और उप महाप्रबन्धक जे.डी.इलियास उपस्थित रहेंगे। अग्रणी जिला प्रबन्धक अमर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जरूरतमंदों को ऋण सुविधा दी जायेगी। योजना के तहत शिशु योजना में 50 हजार तक के ऋण, किशोर योजना के अंतर्गत 50 हजार से अधिक और 5 लाख तक के ऋण और तरूण योजना के तहत 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने के लिए कोई गारंटी और प्रतिभूति नहीं ली जायेगी। इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर, रियायती प्रोसेसिंग शुल्क, कार्यशील पूॅजी ऋण स्वीकृत किए जायेंगे। हितग्राही को मुद्राकार्ड के माध्यम से ऋण सुविधा दी जायेगी।