enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सारोकला में एक भी बालिका उपस्थित नहीं पायी गयीं

अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सारोकला में एक भी बालिका उपस्थित नहीं पायी गयीं


सीधी : गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम जोगी बहरा के सारोकला में स्थित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम के निरीक्षण के समय एक भी बालिका उपस्थित नहीं पायी गयी न ही उनके निवास करने, रहने अथवा विद्या अध्ययन करने की कोई चिन्ह पाये गये। उन्होंने बताया कि आश्रम में कुल 7 कर्मचारी पदस्थ हैं जिनमें से केवल 2-3 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सिंह ने बताया कि कोई भी कर्मचारी आश्रम में निवास नहीं करता एवं सभी कर्मचारी आवास लेकर अन्यत्र निवास करते हैं। आश्रम में 3 महिला कर्मचारियों की भी पदस्थापना है। वे भी यहाॅ निवास नहीं करतीं जिसके कारण बच्चियाॅ भी आश्रम में निवास नहीं करती। छात्रावास के समस्त कक्षों के भ्रमण के दौरान बच्चों के कपड़े, समान, नियमित उपयोग की वस्तुयें, शैक्षणिक सामग्री, झोला, बैग, पेटी, अटैची, चप्पल, जूते आदि कोई भी सामग्री नहीं पायी गयी। छात्रावास में किसी कर्मचारी शाला, आश्रम प्रवेशी बच्चों का निवास होना नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों, राजस्व निरीक्षक राधवेन्द्र सिंह एवं पटवारी उपेन्द्र सिंह बघेल द्वारा भी निरीक्षण कराया गया था लेकिन कोई भी छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये। उन्होंने इस आश्रम के संचालन दिनांक से आज दिनांक तक खर्च की गयी राशि इन्हीं जिम्मेदार कर्मचारियों, अधिकारियों से वसूल करने और दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

Share:

Leave a Comment