enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जनपद सीधी अंतर्गत मानस भवन में कार्यशाला सम्पन्न

स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जनपद सीधी अंतर्गत मानस भवन में कार्यशाला सम्पन्न


सीधी : परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए घर में शौचालय आवश्यक रूप से बनावाये। शौचायल माॅ, बहनों महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अनिवार्य है। सब मिलकर संकल्प के साथ स्वच्छ भारत अभियान का प्रारंभ अपने घर से करे। उक्त उद्गार माननीय सांसद श्रीमती रीती पाठक ने मानस भवन में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता उत्प्रेरीकरण कार्यशाला में दिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग से हम सबकी अपनी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराये। साथ ही शौचायल का उपयोग तथा स्वच्छता बरते। खुले में शौच करने न जाए। क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान महिलाए बाहर शौच करते जाते हुए दिखाई देती है। शर्म की बात है कि समाज के सम्मान के लिए सर डकने वाली महिलाओं को शौच क्रिया के लिए घर के बाहर जाना पड़ता है, जो सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ है। महिलाए व्यक्तिगत रूप से संकल्प ले कि जब तक घर में शौचालय नही बनेगा वह बात नही करेगी। घर परिवार को इस बात का अहसास कराना होगा कि शौचालय महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। जब तक दृढ़ निश्चय करके आॅगे नही बढ़ेगे तब तक सफलता प्राप्त नही होगी। जनप्रतिनिधि होने के नाते सरपंचों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह गाॅव के मुखिया का धर्म और दायित्वों को निभाते हुए शौचालय निर्माण हर घर में कराये। बाहर शौच मुक्त गाॅव बनाये। स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जनजागरूकता लाए। घर, गाॅव, जिला, प्रदेश तथा देश को स्वच्छ बनाये तभी दीपावली में माॅ लक्ष्मी की पूजा स्वच्छता के साथ तन मन से पूर्ण होगी ं
कलेक्टर श्री विशेष गढपाले ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणा के अनुरूप खुुले में शौच से मुक्त ग्राम घोषित करने के लिए आमजन को उत्प्रेरित किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन एक सामाजिक आंदोलन है। जो आदतों एवं व्यवहार में परिवर्तन से सबंधित है। जिसका प्रमुख उद्देश्य खुले में शौच को हतोत्साहित करना, खाना खाने के पहले व शौच के बाद साबुन से हाॅथ धोना, पेयजल को स्वच्छ स्थान में रखना आदि है। जो जन सहयोग और जनजागरूकता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाना है। हितग्राही स्वयं निर्धारित मापदण्ड अनुसार शौचालय का निर्माण कर फोटों दिखाए। ग्राम सभा के माध्यम से शौचालय की फोटो तथा अपना खाता नम्बर दे। पात्रता अनुसार हितग्राही के खाते में 12 हजार की राशि प्रेषित की जावेगी। शौचायल का निर्माण तथा उसके उपयोग के लिए सरपंच अपनी ग्राम पंचायतों में आमजन को प्रेरित करे। जो ग्राम पंचायत निर्धारित अवधि में शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त हो जावेगी उन पंचायतों को पुरस्कृत किया जावेगा। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों मे ंविभिन्न प्रतियोगिता और पुरस्कार का भी प्रावधान रखा गया है। ताकि आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आए। स्वच्छता आमजन के जीवन को स्वस्थ्य और खुशहाल बना सके।
कार्यशाला में भोपाल से श्रीमती आस्था अनुरागी कन्सलटेन्ट ने सीधा संवाद स्थापित करते हुए गन्दगी से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया। महिलाओं को शौचालय के आभाव मंे बाहर शौचक्रिया के लिए जाने से होने वाली असुविधा तथा सामाजिक कुरीति पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण व स्वच्छता से जीवन स्वस्थ्य होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से उन्नति की ओर ले जाता है। शौचालय के आभाव में उन्होने एक गाॅव की आबादी पर खुले में शौच करने का आॅकलन करते हुए दैनिक रूप से गाॅव में क्विटलों गंन्दगी होना तथा उसी गंन्दगी से बीमारी होने जैसे बाते सरल व सहज भाषा में बताई। स्वस्थ्य सुरक्षा और सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण आवश्यक है। गाॅव की महिलाओं बेटी, बहुओं के स्वस्थ्य और सामाजिक बदलाव के लिए शौचालय का निर्माण और उसका उपयोग बहुउपयोगी है। इससे गंदगी और बीमारियों से निजात तो मिलेगी ही साथ ही साथ समाज में फैली विक्रिति से भी निजात मिलेगी। गंन्दगी से ढेरो बीमारियाॅ होती है। डायरिया होने से बच्चों की जाॅन तक जा सकती है। गंन्दगी के लिए हम सब बराबर के दोषी है। गंन्दगी से बाहर निकलने के लिए जन सहयोग और जन अभियान की आवश्यक्ता है। जो सबकी सुनिश्चित भागीदारी से ही संभव होगा। सब मिलकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाए। गंन्दगी को दूर करने के लिए सब साथ मिलकर काम करे। तभी घर गाॅव और सीधी जिला स्वच्छ और स्वस्थ्य हो सकेगा। ब्लाक समन्वयक श्री श्री कामता प्रसाद तथा सुजीत शुक्ला ने शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक मापदण्डों के बारे में जानकारी दी। उन्होने शौचालय के निर्माण तथा गुणवत्ता तथा उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि शौचालय में हवा की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके लिए आवश्यक है कि निर्धारित शासन के डिजाइन अनुसार ही शौचालय बनाये जाये। ताकि उनका सुनिश्चित उपयोग हो सके। कार्यशाला में खुुले में शौच से मुक्त ग्राम घोषित करने के लिए उत्प्रेरित किये जाने हेतु शपथ दिलाई जावेगी। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज भारती, सदस्य जनपद पंचायत सीधी श्री मिसरीलाल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री नीलकंठ मरकाम, सरपंच, सचिव, आशा, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रेरक व जिला तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शौचालय निर्माण मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायते सम्मानित- स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचायल निर्माण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के सरपंचों को माननीय सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम पंचायत पड़रा, जमोड़ी सेगरान, जमोड़ी कला तथा ग्राम पंचायत चूल्ही शामिल है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग श्रीमती निर्मला सिंह को भी स्वच्छता के प्रति आमजन को उत्पे्ररित करने के कार्य के लिए प्रसस्ति पत्र दिया गया। बधाई देते हुए माननीय सांसद ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सफलतम प्रयास करे। ताकि स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य पूर्ण किया जा सके।

Share:

Leave a Comment