enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी व रामपुर मे गांजे पर हुई बडी कार्यवाही,पचास हजार से अधिक के हरे गांजे का झाड़ बरामद

सीधी व रामपुर मे गांजे पर हुई बडी कार्यवाही,पचास हजार से अधिक के हरे गांजे का झाड़ बरामद

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जमोडी चौकी अन्तर्गत बैरिहा पूर्व गांव मे पचास हजार कीमत का पंच्चीस किलो हरा गांजा पुलिस द्वारा खेत से जप्त किया गया है,मामले मे आरोपी सत्यप्रताप सिंह को पुलिस ने हिरासत मे लिया है।
इस मामले मे पुलिस को सूचना मिली की आरोपी द्वारा अपने खेत मे लंम्बे समय से गांजे की खेती कि जा रही है जिसमे की जमोडी चौकी प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुलिस बल द्वारा कार्यवाई करते हुये बैरिहा पूर्व मे जाकर आरोपी के खेत से गांजे के सात हरे झाड़ जप्त किये गये है,जप्त किये गये गांजे के झाड़ की कीमत लगभग पचास हजार रुपये आंकी गयी है|

वहीँ एक अन्य मामले में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा आरोपी संजू साकेत को 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है|

Share:

Leave a Comment